देश

रसोई गैस की कीमत में 70 रुपए की बढ़ोतरी

Listen to this article

ढाका: भारत में इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है। त्योहारों का ये दौर पूरे महीने तक चलेगा, यानि नवरात्रि के बाद दशहरा और फिर दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू इन पर्व को धूमधाम से मनाते हैं।

अब त्योहारी सीजन में आम आदमी का बजट बिगड़ना तो तय ही है। ऐसे में आम जनता को सरकार ने एक बार फिर जोर का झटका दिया है।

LPG Gas Price Today दरअसल बांग्लादेश की सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। दुर्गा पूजा से पहले गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाना यहां की जनता के लिए किसी झटके से कम नहीं है। बता दें कि बांग्लादेश में रहने वोल हिंदू दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो सरकार ने एलपीजी गैस के दाम में 35 टका की बढ़ोतरी की है। वहीं, बात करें पिछले 4 महीने की तो यहां पिछले 4 महीने में गैस की कीमतों में 100 टका (भारतीय मुद्रा के अनुसार 70 रुपए) की बढ़ोतरी की गई है।

बांग्लादेश ऊर्जा विनियामक आयोग (बीईआरसी) के अनुसार, फरवरी से पहले कीमत में कमी की कोई संभावना नहीं है। बीईआरसी हर महीने एलपीजी की कीमत को संशोधित करता है। एलपीजी का आयात मूल्य अपरिवर्तित रहा है, डॉलर की मजबूती के कारण कीमत में थोड़ी वृद्धि हुई है। बीईआरसी के अनुसार, पिछले चार महीनों में 12 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 टका की वृद्धि हुई है। जुलाई में कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई, जब 12 किलो के सिलेंडर की कीमत 3 टका बढ़ी। अगस्त में 11 टका बढ़कर 1,377 टका हो गई। सितंबर तक कीमत 1,421 टका तक पहुंच गई और इस महीने इसमें 35 टका और बढ़ गया।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button