देश

दौसा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दाे लोगों की मौत, 3 घायल

Listen to this article

दाैसा । जिले में पिछले चाैबीस घंटाें के दाैरान दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, जबकि तीन लोग घायल हो गया।पहला हादसा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर महुवा थाना क्षेत्र के रौतहडिया के पास हुआ। जहां ट्रेलर को तेज स्पीड पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रात करीब एक बजे महुवा से भरतपुर की ओर जा रहे ट्रेलर को पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए महुवा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद घायल पिकअप चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल खलासी को इलाज के लिए दौसा रैफर किया गया। उन्होंने बताया कि पिकअप के नंबर के आधार पर मालिक को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मृतक व घायल की पहचान नहीं हो सकी है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव सुपुर्द किया जाएगा।

बाइक सवार एक जने की मौत, दो अन्य घायल

वहीं दूसरा हादसा अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र में राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाईवे स्थित अलवर जिले के विजय नगर कालेड़ के पास हुआ। यहां लोडिंग टेम्पो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक जने की मौत व दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक सवार कोलवा थाना क्षेत्र के गाडण्डी निवासी श्रीराम सैनी (34) को मृत घोषित कर दिया। वहीं बांदीकुई निवासी अर्पित विजय तथा गुढ़ाकटला निवासी सन्तोष सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ रैफर कर दिया। सूचना पर टहला थाने के एएसआई पदमचंद मौके पर पहुंचे, जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button