उत्तराखंड

भव्य शोभायात्रा के साथ 68 वें दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन

Listen to this article

नैनीताल । माता नयना की नगरी में सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हो रहे महिषासुर मर्दिनी के 68 वें दुर्गा पूजा महोत्सव का शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ समापन हो गया।

शोभायात्रा में महिषासुर मर्दिनी माता दुर्गा, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, प्रथम पूज्य गणेश एवं उनके भाई शिव पुत्र कार्तिकेय की मूर्तियां आस्था एवं आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अतिरिक्त नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे नव दुर्गा व महाकाली के साथ ही भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान के अतिरिक्त रावण परिवार के रूप में नजर आये। शोभायात्रा नयना देवी मंदिर से बंगाली समुदाय में प्रचलित सिंदूर की होली के साथ प्रारंभ होकर मल्लीताल बाजार से मॉल रोड होते हुए तल्लीताल तक गयी और आखिर में मूर्तियों को नैनी सरोवर में विसर्जित किया गया।

लोक गायक इंदर आर्या व खुशी जोशी ने किया दर्शकों को थिरकने पर मजबूर

इससे पूर्व महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन मेहरा भी पहुंचे। इस दौरान लोकप्रिय कुमाऊनी गायक इंदर आर्य और खुशी जोशी ने गुलाबी शरारा, हे मधु, लहंगा,बोल हीरा,नथुली की डोर,मधुली,मेरो लहंगा,माठु माठु,मेरी भानुली, सवारी सवारी,ओ मैया भवानी मैया, तेरी मुरली बाजी रे,दुर्गे मैया रे,बैठ साली मोटर मा,और सूरा सूरा जैसे अपने लोकप्रिय कुमाउनी गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया तथा उन्हें भी थिरकने पर मजबूर कर दिया।

इसके साथ ही भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल, मलिक संगीत केंद्र,नवज्योति क्लब, डीएसबी परिसर और दिव्य ज्योति लोक कला विकास समिति सूखाताल के कलाकारों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

आयोजन में आयोजक संस्था के अध्यक्ष बहादुर बिष्ट,उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,सचिव उमेश मिश्रा,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,भाष्कर बिष्ट,मुकुल जोशी,डॉली भट्टाचार्य,सीमा दास,आयुष भंडारी,मंजू बोरा,सुमन साह,हेमा नेगी,कुसुम लता सनवाल,मंजू बोरा व रश्मि राणा सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button