देश

स्थगन के बावजूद कीमती भूमि पर कब्जे की कोशिश, मामला दर्ज

Listen to this article

चित्तौड़गढ़ । भू-माफियाओं के जमीनों को हथियाने और दंबगई के दम पर कब्जे करने के कई मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाने के सेंती क्षेत्र में देखने में आया है। यहां करीब 8 घंटे तक भू-माफियाओं ने जमकर तांडव मचाया। हथियारों व जेसीबी मशीन के साथ कई दर्जन लोग शराब के नशे में न्यायालय से स्थगन के बाद भी जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए। यहां वहां खेत पर काम कर रहे लाेगों पर हमला करते हुए फसल नष्ट कर दी। दर्जनों पेड़ धराशाही करते हुए जमीन की बाड़ हटा दी। यहां बंधी एक गाय की भी इस घटनाक्रम में मौत हो गई। भूमाफियाओं द्वारा किए इस घटनाक्रम के बाद डरे सहमे परिवार के लोग थाने पहुुंचे। वहीं परिवार के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाई और तब जाकर पुलिस ने जमीन का मौका मुआयना किया है। सदर थाने में परिवारजनाें ने पांच लोगों ने नामजद करते हुए कई दर्जन हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

मामले के अनुसार सेंती क्षेत्र के भंडारिया रोड पर 16 बीघा भूमि स्थित है। इस पर विभिन्न न्यायालयों में विवाद लम्बित है। उपखंड न्यायालय, राजस्व मंडल और अपर एवं जिला न्यायाधीश चित्तौड़गढ़ में लम्बित वाद होने के साथ ही भूमि पर स्थगन आदेश है। इसके बावजूद भूमाफिया भूमि पर कब्जा जमाने पर आमादा है और जमीन की कीमतें बढ़ने के साथ ही भूमाफियाओं की नजरें इस भूमि पर टिक गई है। यहां रविवार रात हुए इस घटनाक्रम के बाद लीलाबाई, सोसर बाई, नन्दूबाई, मोहननाथ सहित परिवार के कई लोगों ने पुलिस अधीक्षक के यहां रिपोर्ट दी है। इसमें राकेश पालीवाल, ममता पालीवाल, प्रवीण खन्जाची, अर्जुनसिंह झाला, अनिल धाकड़ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

जेसीबी से उखाड़े हरे पेड़, एक गाय की भी मौत

बीती रात भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से शराब के नशे में तांडव मचाया। इस दौरान उन्होनें खेत में खड़े दर्जनों हरे पेड़ भी जमीन से उखाड़ दिए। वहीं परिवारजनों ने बताया कि खेत में एक पेड़ से गाय बंधी थी। इस पर पेड़ का एक हिस्सा जा गिरा। संभवतया गाय की भी इससे मृत्यु हो गई। रिपोर्ट में पीड़ित परिवार ने बताया कि हरे पेड़ जड़ों से उखाड़ दिये जाने और मारपीट करने सहित हत्या करने की नियत से हमसलाह होकर तलवार, सरिए और लाठियों से लैस होकर हमला करने का मामला दर्ज कराया है।

सेंती क्षेत्र में स्थित है बेशकीमती कृषि भूमि

अपनी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि यह कृषि भूमि सेंती क्षेत्र में स्थित है, जिसकी खसरा संख्या 497, 498, 499, 501 से 506, 519, 520 और 128 है। इस कृषि भूमि पर मौके व रिकार्ड की यथास्थिति बनाये रखने को लेकर स्थगन आदेश दिया हुआ है और कई प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद भूमाफिया हमलावर होकर कब्जा जमाना चाह रहे है। यह कहानी सुनाते हुए परिवार की कई महिलाओं के तो रूलाई फूट गई और उन्होंने बताया कि भूमाफियाओं ने मौके पर ही शराब का सेवन किया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button