फतेहपुर में पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़: एक घायल, दूसरा गिरफ्तार, गोकशी के उपकरण और हथियार बरामद
जन एक्सप्रेस/ फतेहपुर: जिले के हथगांव थाना क्षेत्र में गोकशी करने जा रहे दो गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इंटेलिजेंस विंग और थाना हथगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी नईस के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हथगांव में भर्ती कराया गया। वहीं, दूसरे तस्कर सैफी को पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।
गोकशी के उपकरण और हथियार बरामद
पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से गोकशी के उपकरण, दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक गौवंश बरामद किया। दोनों आरोपी अपराधी नईस और सैफी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूचना पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि वांछित और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग ढिगवारा गांव के पास गोकशी की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, जिसके बाद तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।