
जन एक्सप्रेस/राजस्थान: आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने का समय अलग-अलग है। विशेष रूप से राजस्थान के जयपुर में इस त्योहार को लेकर एक अनूठा दृश्य देखने को मिला है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे थे और भगवाधारी हिंदू श्रद्धालु उन पर फूलों की वर्षा कर रहे थे. यह दृश्य विशेष रूप से इस समय अहम है जब ‘सड़क पर नमाज’ को लेकर चर्चा और तनाव की स्थिति बनी हुई थी…

ईद-उल-फितर के मौके पर देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई थी. ईदगाह में हजारों मुस्लिम श्रद्धालु सुबह-सुबह नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित हुए. नमाज अदा करने के बाद, सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं.
कुछ समय से ‘सड़क पर नमाज’ को लेकर चर्चा और विवाद चल रहे थे, और कई जगहों पर इस मुद्दे को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. ऐसे में जयपुर में यह दृश्य एक सकारात्मक संदेश देने वाला था, जिससे यह साबित हुआ कि धर्म और आस्थाओं से परे, हम सभी इंसानियत और भाईचारे के सिद्धांत पर विश्वास रखते हैं.
राजस्थान के अन्य शहरों में भी रही रौनक
वाराणसी की जामा मस्जिद में एकसाथ बड़ी संख्या में नमाजी पहुंच गए। इसके चलते सभी लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जगह नहीं मिली। इसके बाद कुछ लोगों ने सीढ़ियों पर ईद की नमाज अदा की।
तमिलनाडु के त्रिची में लोग बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर नमाज अदा की।
बिहार के CM नीतीश कुमार ईद के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना के गांधी मैदान पहुंचे। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली की संसद मार्ग स्थित मस्जिद में नमाज अदा की।


