उत्तराखंड

कोरोनेशन अस्पताल में दिव्यांगजनों के लिए बनेगा ‘विशेष स्टेट रेफरल सेंटर

10 साल से लंबित परियोजना को डीएम सविन बंसल ने दी नई रफ्तार, दिव्यांगों को मिलेगा आधुनिक चिकित्सीय लाभ

जन एक्सप्रेस /देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) की प्रबंधन समिति की बैठक में दिव्यांगजनों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें सबसे अहम है कोरोनेशन अस्पताल में ‘विशेष स्टेट रेफरल सेंटर’ की स्थापना, जो पिछले दस वर्षों से भूमि के अभाव में लंबित थी। डीएम ने पहली ही बैठक में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

10 वर्षों से अधर में लटकी योजना को मिली मंजूरी

वर्ष 2014 में केंद्र सरकार से 56 लाख की धनराशि मिलने के बावजूद भूमि उपलब्ध न होने के कारण यह परियोजना ठप पड़ी थी। वर्तमान में यह राशि ब्याज समेत 80 लाख हो चुकी है। अब इस राशि से कोरोनेशन अस्पताल में ब्लड बैंक भवन के ऊपर एक मंजिल का निर्माण कर यह सेंटर स्थापित किया जाएगा।

मिलेगी ये विशेष सुविधाएं

‘विशेष स्टेट रेफरल सेंटर’ में निम्न यूनिट्स की स्थापना की जाएगी:

ऑडियोमेट्री यूनिट – मूक व बधिर दिव्यांगजनों के लिए

आईक्यू टेस्टिंग यूनिट – मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए

फिजियोथेरेपी यूनिट – शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांगजनों के लिए
यह सेंटर स्पेशलाइज्ड रिसोर्स सेंटर के रूप में कार्य करेगा, जो दिव्यांगजनों को चिकित्सकीय, पुनर्वास और संदर्भ सेवाएं प्रदान करेगा।

14 अनाथ दिव्यांग बालिकाओं को मिला नया आशियाना

डीएम सविन बंसल की पहल पर सत्य साईं आश्रम के बंद होने के कारण वहाँ रह रहीं 14 बौद्धिक अक्षम बालिकाओं को राफेल होम संस्था में स्थानांतरित किया गया है, जहाँ उन्हें सुरक्षित और उच्चस्तरीय सुविधा मिल रही है।

208 दिव्यांगों के लिए चकराता में विशेष शिविर

चकराता ब्लॉक में हुए सर्वे के अनुसार 208 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र और 19 के आधार कार्ड अब तक नहीं बने हैं। इस पर डीएम ने तत्काल विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त रायपुर और डोईवाला ब्लॉकों में भी दिव्यांगजनों का विशेष सर्वे कराया जाएगा।

निःशुल्क उपकरण और योजना लाभ की भी सुनिश्चितता

डीएम ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (PMDK) और अन्य शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण सुलभ कराए जाएं। योजनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि कोई भी दिव्यांग लाभ से वंचित न रहे।

मन्वय से हो दिव्यांगजनों का समग्र विकास

बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र, पेंशन, उपकरण, कौशल विकास और पुनर्वास जैसी सभी सुविधाएं समय पर मिलें।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, एसीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित, पीएमएस डॉ. मानस, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, डीडीआरसी नोडल अधिकारी निरूपमा रावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button