अफगान विदेश मंत्री की नई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को मिली अनुमति
पिछले आयोजन में महिला पत्रकारों की गैरमौजूदगी पर उठा था विवाद

जन एक्सप्रेस नई दिल्ली।अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के भारत दौरे के दौरान उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को कथित रूप से शामिल न किए जाने पर मचे विवाद के बाद अब एक नई प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें महिला पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया।इससे पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं की गैरमौजूदगी ने राजनीतिक हलकों और मीडिया जगत में असंतोष पैदा किया था। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय सरकार की मेज़बानी में नहीं थी, और भारत सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं था।तालिबान सरकार की ओर से भी सफाई दी गई कि पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल दूतावास के अधिकारी और कुछ चुनिंदा पत्रकार ही आमंत्रित थे, और किसी महिला पत्रकार को जान-बूझकर रोका नहीं गया था।विवाद को शांत करने और पारदर्शिता दिखाने के उद्देश्य से मुत्ताकी की ओर से एक नई प्रेस वार्ता आयोजित की गई है, जिसमें महिला पत्रकारों की भी सक्रिय भागीदारी देखी गई।यह कदम तालिबान सरकार की बदलती छवि और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव को दर्शाता है, हालांकि महिलाओं के अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर अब भी सवाल कायम हैं।






