उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

खेतासराय पुलिस ने दो शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, कार से दो बछड़े बरामद

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर खेतासराय थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की अर्टिका कार और दो जीवित बछड़े बरामद किए हैं।

इस कार्रवाई में शामिल दोनों आरोपियों की पहचान कासिफ उर्फ सोनू पुत्र शहाबुद्दीन शाह निवासी सेठुआपारा थाना खुटहन और ताजीम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम पुत्र नसीम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय के रूप में हुई है। इनमें से ताजीम थाना खेतासराय का हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया जा रहा है।

पुलिस ने इनके खिलाफ मु0अ0सं0 224/2025 धारा 109(1) बीएनएस, 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।

गिरफ्तारी टीम:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मो. तारिक अंसारी, अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, मनोज यादव, धर्मेंद्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

वरिष्ठ अधिकारियों का पर्यवेक्षण:
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान के निकट पर्यवेक्षण में की गई।

बरामदगी:

दो जीवित गोवंश (बछड़े)
एक बिना नंबर प्लेट की अर्टिका कार
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट तथा आर्म्स एक्ट शामिल हैं। पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button