जफराबाद में महिला पर हमला, स्थानीय पुलिस पर पक्षपात का आरोप

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के सादात मसौ ड़ा गांव की निवासी माला मौर्या ने दबंग ग्रामीणों पर मारपीट, गाली-गलौज और घर में जबरन घुसकर हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि 15 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 11:30 बजे गांव के ही रमेश सोनी, राकेश, मिथिलेश, सतीश, अमन और आशा देवी सहित कई लोगों ने लाठी-डंडों से उनके परिवार पर हमला किया।
पीड़िता के अनुसार आरोपित घर में घुस आए और उन्हें व उनके परिवार को पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थानीय पुलिस विपक्षी पक्ष के दबाव में उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है।
महिला से जुड़े गंभीर मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना-पत्र देकर निष्पक्ष जांच और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित पक्ष में माला मौर्या, खुशी मौर्या और रंजना मौर्या द्वारा सुरक्षा संबंधी चिंता भी व्यक्त की गई है।






