दिल्ली/एनसीआर
क्या कांग्रेस के पास राहुल गांधी से बेहतर विकल्प नहीं ?
नयी दिल्ली। कांग्रेस को दीवाली से पहले नया अध्यक्ष मिल जाएगा। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के कार्यक्रम में मुहर लगा दी है। हालांकि सीडब्ल्यूसी की बैठक में उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा नहीं हुई। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी दोबारा से अध्यक्ष पद को स्वीकार करें लेकिन विगत अनुभवों को देखते हुए राहुल गांधी इस पद को नहीं स्वीकारना चाहते हैं। इसके बावजूद लगातार वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने गांधी परिवार के बाहर के किसी शख्स को उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत दे दिए थे।