वायरल
शुल्क छूट वाले बीजक की वैधता एक साल के लिये बढ़ायी
नयी दिल्ली। सरकार ने आरओडीटीईपी (निर्यात उत्पादों पर शुल्क तथा करों में छूट) बीजक की वैधता एक और साल के लिये बढ़ा दी है। इस बीजक का उपयोग निर्यातक करते हैं। निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट के तहत निर्यात को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न केंद्रीय और राज्य शुल्क, कच्चे माल उत्पादों पर लगाये गये कर तथा शुल्क निर्यातकों को वापस कर दिये जाते हैं।