इंटरव्यू में किए कई चौकाने वाले खुलासे
साजिद को इस शो का हिस्सा होना चाहिए था या नहीं? इस बात पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। इतना ही बॉलीवुड और टेलीविज़न सितारें इस टॉपिक पर दो गुट में बंटे नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां राखी सावंत लोगों से साजिद खान को अपनी गलती सुधारने के लिए दूसरा मौका देने की बात कह रही है। वहीं दूसरी तरफ देवोलिना भट्टाचार्जी, सोना महापात्रा, मंदाना करीमी और उर्फी जावेद जैसी अभिनेत्रियों का मानना है कि साजिद को शो से बाहर निकाल देना चाहिए।
‘मीटू’ आंदोलन के दौरान साजिद खान पर सलोनी चोपड़ा, मंदाना करीमी, अहाना कुमरा जैसी कई अभिनेत्रियों ने यौन दुराचार के बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस लिस्ट में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का नाम भी जुड़ गया है। अभिनेत्री ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बिग बॉस 16 में साजिद खान की मौजूदगी पर गुस्सा तो जाहिर किया ही, साथ ही उनपर उन्हें हैरेस करने का आरोप लगाया।
रानी चटर्जी ने बातचीत में कहा, ‘इस बार का बिग बॉस देखकर मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है। खासकर साजिद खान को देखकर मेरा दिल टूटता है। मीटू के दौरान जब साजिद का असली चेहरा जब सामने आया था, तो हम जैसे कई लोगों को तसल्ली हुई थी कि चलो कोई तो है जिसमें हिम्मत है। लड़कियों को साजिद के खिलाफ आवाज उठाते देखकर मैं बहुत खुश हुई थी। लेकिन बिग बॉस जैसे शो में उन्हें देखकर मेरा खून खौलता है। समझ नहीं आता कि बिग बॉस उनकी इमेज को क्लीन करने में क्यों लगे हुए हैं।’
हैरेसमेंट वाले किस्से के बारे में जिक्र करते हुए रानी ने कहा, ‘मैंने हिम्मतवाला फिल्म के दौरान साजिद की टीम से कॉन्टैक्ट किया था। जिसके बाद साजिद ने मुझे कॉल किया और कहा था कि वो मुझसे डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं। जब हमारी फोन पर बात हुई थी तब उन्होंने मुझे कहा कि तुम मेरे घर आ जाओ वहीं मुलाकात हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फॉर्मल मीटिंग है तो किसी मैनेजर या पीआर को लेकर मत आना, अकेली ही आना।’ रानी ने आगे बताया कि बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर समझकर उन्होंने साजिद की बात मान ली और अकेले उनसे मिलने उनके जुहू स्थित घर गई। जहाँ साजिद ने उनसे ब्रेस्ट का साइज, कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं जैसे सवाल किए। इतना ही नहीं निर्माता ने रानी से यह भी पूछा कि वह कितनी बार सेक्स करती है। साजिद की बातों से असहज होकर रानी उनके घर से निकल गई।
रानी ने आगे कहा कि इस किस्से का उन्होंने कभी जिक्र इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा था कि लोग भोजपुरी अभिनेत्री समझकर उन्हें सीरियस नहीं लेंगे। वहीं बॉलीवुड के इतने बड़े डायरेक्टर पर इल्जाम लगाने से लोग उल्टा उन्हें ही दोषी मानेंगें। फिल्म इंडस्ट्री में इमेज ख़राब हो जाएगी और काम नहीं मिलेगा इस बात के डर में चुप रही।