गाजीपुर में मुठभेड़: बैंक लॉकर लूटकांड का मुख्य आरोपी सन्नी दयाल ढेर

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ: गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस और बैंक लॉकर लूटकांड के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश सन्नी दयाल घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी पर जवाबी कार्रवाई की। घायल सन्नी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सन्नी दयाल पर बैंक लॉकर तोड़ने और लूटपाट जैसे कई गंभीर आरोप थे।
दो राज्यों में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश ढेर
इससे पहले लखनऊ में इसी बैंक लॉकर लूटकांड से जुड़े एक अन्य आरोपी को मुठभेड़ में ढेर किया गया था। गाजीपुर की घटना के बाद अब तक इस मामले में दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। गाजीपुर में यह मुठभेड़ बारा पुलिस चौकी के पास हुई, जहां सन्नी ने पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
एसपी इरज राजा ने की घटना का खुलासा
गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने मीडिया को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक लॉकर लूटकांड के आरोपियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। गहमर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता और कुशल रणनीति का नतीजा है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।