देश
ममता गांगुली को बनाएं शाहरुख की जगह राज्य का ब्रांड एंबेसडर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के बारे में इतनी ही चिंतित हैं तो उन्हें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के स्थान पर सौरव गांगुली को राज्य का ब्रांड एंबैस्डर नियुक्त करना चाहिए। बनर्जी ने कहा था कि वह गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल से ‘‘वंचित’’ किये जाने से ‘स्तब्ध’ हैं। इसके कुछ देर बाद ही विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने यह टिप्पणी की।