टी20 विश्व कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे शमी
जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल किए गए मोहम्मद शमी T20 विश्वकप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। दरअसल, जिस तरीके से वॉर्म अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी का प्रदर्शन रहा, उससे कई टीमों की चिंताएं बढ़ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज और बाउंस वाली पिचों पर मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा सकते हैं। इसके साथ ही अपनी स्विंग की जाल में वे बल्लेबाजों को फंसा भी सकते हैं। यही पहले वॉर्म अप मुकाबले में देखने को भी मिला। जब पूरे मैच में आराम से बैठे रहे मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में आते ही कंगारुओं से जीत छीन लिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को वार्म अप मुकाबला खेला गया था। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में मोहम्मद शमी को आखिरी ओवर में याद किया जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उनके पास चार विकेट थे।