वायरल
वैस एकता परिषद संरक्षक के निधन पर शोक सभा आयोजित
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद गोला नगर इकाई के कर्मठ एवं वरिष्ठ संरक्षक एवं रोटरी क्लब गोला सेंट्रल के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद गुप्ता राम जी के पूज्य पिताजी स्व० नरेश चंद्र गुप्ता जिनका बीमारी के चलते दिनांक 13 जनवरी को रात्रि 11:00 बजे स्वर्गवास हो गया था। जिससे पूरे वैश्य समाज में शोक की लहर दौड़ गई इस परिपेक्ष में एक शोक सभा वैश्य एकता परिषद के नगर महामंत्री मुकेश राठी के निवास पर की गई जिसमें सभी सदस्य और पदाधिकारियों ने मृत आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की प्रार्थना ईश्वर से की गई।इस अवसर पर संरक्षक डा० जे० पी० जयसवाल,नगर अध्यक्ष रामेंद्र गुप्त,कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, श्याम राजपूत, शिव गोपाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, अवधेश जायसवाल, लोकेश गुप्ता, नवनीत गुप्ता, विपुल गुप्ता, गिरजा शंकर शाह,दिलीप गुप्ता सहित वैश्य समाज के तमाम लोग।