वायरल
यातायात माह का जनपद खीरी में हुआ आगाज
जन एक्सप्रेस/सुनहरा।
लखीमपुर खीरी। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय ढुल ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी-सदर अरविंद वर्मा,एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह, यात्री कर अधिकारी श्रीराम कश्यप व उपनिरीक्षक (यातायात) सूर्यमणि यादव की मौजूद रहे।कलेक्ट्रेट में डीएम-एसपी ने दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों पर यातायात जागरूकता से स्टीकर चिपकाकर आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर सोमवार से यातायात माह से प्रारंभ होकर 17 फरवरी तक चलेगा। जिसमें परिवहन, रोडवेज, पुलिस, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा व लोक निर्माण विभाग द्वारा यातायात जागरूकता से संबंधित विविध कार्यक्रमों का सिलसिलेवार आयोजन करेंगे।यह यातायात जागरूकता रथ पूरे माह जिलेभर के गांव गली मोहल्ले में जाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति ना सिर्फ जागरूक करेंगे बल्कि उन्हें यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प भी दिलाएंगे। इन जागरूकता रथों के जिले भर में संचालन हेतु परिवहन विभाग ने पूरे माह का रोस्टर भी जारी किया है।