राष्ट्रीय मतदाता व राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
जन एक्सप्रेस/शाहिद खान।
लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर गुरु नानक विधिक सभा कन्या इंटर कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम कराए गए जिसमें मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया छात्रा सुचित्रा राणा एवं प्रियंका पांडे ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन सरदार निर्मल सिंह एवं प्रियांशी श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय विशिष्ट अतिथि सरदार ईश्विंदर सिंह प्रधानाचार्य गुरु नानक विधिक सभा कन्या इंटर कॉलेज डॉ मीनाक्षी तिवारी के द्वारा छात्राओं को मतदाता जागरूकता दिवस की शपथ दिलाई गई एवं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता तथा गायन प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित प्रश्नोत्तरी
कराई गई जिसमें चयनित छात्र छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कार देकर भविष्य में स्वाबलंबी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करके सशक्त बनने की प्रेरणा दी गई विभिन्न कार्यक्रम कराए गए सरदार सुंदर सिंह जी द्वारा जी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को अंग वस्त्र प्रदान किया गया एवं डॉ मीनाक्षी तिवारी एवं करमजीत कौर द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया विद्यालय की शिक्षिका दीप्ति तिवारी सुभ्रा मिश्रा एवं जितेंद्र कौर ने विशेष योगदान दिया इस मौके पर दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।