सपाईयों की ट्रैक्टर रैली को लेकर प्रशासन से झड़प
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। शिवराजपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर सपाइयों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसे प्रशासन ने निवादा दरिया गांव के पास जाकर रोक दिया। जिसके चलते पुलिस व सपाइयों में तीखी झड़प भी हुई गुस्साए कार्यकर्ता जीटी रोड पर बीचोबीच बैठ गए।जिसके चलते करीब चालिस मिनट जीटी रोड जाम रहा।
गुरुवार सुबह से ही क्षेत्र के राम सहाय इंटर कॉलेजक्रीड़ास्थल में सपा मुखिया के आह्वान पर बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं का ट्रैक्टर लेकर पहुंचना शुरू हो गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर सपाइयों को समझाने का काफी प्रयास किया। किंतु वह हर हालत में ट्रैक्टर रैली निकालकर तहसील जाने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील की ओर बढऩा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुची एसडीएम मीनू राणा, तहसीलदार अवनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह सहित कई थानों की पुलिस ने ट्रैक्टर जुलूस को निवादा दरिया गांव के सामने रोक लिया।
इससे गुस्साए सपा कार्यकर्ता जीटी रोड पर बैठ गए जिसके चलते नेशनल हाईवे 91 करीब 45 मिनट तक जाम रहा जिसके चलते वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीएम, क्षेत्राधिकारी ने समझा-बुझाकर कार्यकर्ताओं को शांत कर वापस भेजा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा के ब्लाक प्रमुख राजेश कोरी, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव, श्याम सुंदर, कार्तिकेय शुक्ला, नीशू यादव जितेंद्र कटियार, शोभित तिवारी, अंशुमान यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।