दबंगों ने युवक को धारदार हथियार से वार कर किया घायल
जन एक्सप्रेस संवाददाता
शुक्लागंज, उन्नाव। कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के फत्तेखेड़ा के रहने वाले एक युवक को वहीं के रहने वाले एक दबंग युवक ने साथी के मिलकर मामूली बात को लेकर धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। युवक का सिर फट गया, युवक ने अपने परिजनों के साथ गंगाघाट कोतवाली जाकर तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के फत्तेखेड़ा का रहने वाला सरवन पासी पुत्र स्व. अमर लाल पासी ने बताया कि मंगलवार को वह कुछ काम कर रहा था, तभी पास के रहने वाले कुशल निषाद पुत्र संतोष से मामूली विवाद को लेकर बहस हो गई, बहस इतनी बढ़ गई कि गली गलौज होने लगी। तभी कुशल ने अपने साथी राहुल के साथ मिलकर उसकी लाठी डंडों व धारदार हथियार से पिटाई कर दी, जिससे उसका सिर फट गया। उसने परिजनों के साथ गंगाघाट कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।