हिस्ट्रीशीटर व जिला बदर अपराधी समेत आधा दर्जन शातिरों को रेल बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक जिला बाजार, एक को नाजायज तमंचा कारतूस सहित व पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
जन एक्सप्रेस/अंकित चौधरी
कानपुर नगर। शहर में रविवार को कोतवाल रेल बाजार द्वारा आधा दर्जन से अधिक शातिर अपराधियों को जेल भेजा गया। जेल भेजे जाने वालों में जिला बदर अपराधी व अवैध तमंचा रखने वाले शातिर अपराधी समेत पांच वारंटियों में एक महिला भी शामिल है।
जानकारी देते हुए कोतवाल रेल बाजार रवि कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती 24 दिसंबर को इमरान नामक शातिर अपराधी को जिला बदर किया गया था। परंतु व क्षेत्र में छिपकर रह रहा था जिसे बीते दिन रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
अवैध तमंचा व कारतूस समेत शातिर गिरफ्तार
एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल द्वारा बताया गया कि शबाब उर्फ टूरी नाम के शातिर अपराधी को एक नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
अलग-अलग मामलों में पांच वारंटी अरेस्ट
रवि कुमार श्रीवास्तव द्वारा यह भी बताया गया कि न्यायालय से जारी वारंट पर मोहम्मद तलहा नामक हिस्ट्रीशीटर समेत जगदीश, मोहम्मद हनीफ, मुस्लिम व अख्तरी बेगम नामक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इन सभी के विरुद्ध अलग-अलग मामलों में न्यायालय से वारंट जारी थे।