बिहार

सरकार शिक्षकों की करे बहाली, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन: भाजपा

पटना । नीतीश-तेजस्वी गठबंधन की सरकार यदि आगामी 15 मार्च तक टीचर बहाली को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो फिर बिहार के विपक्ष में बैठी भाजपा इसको लेकर सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी। यह बातें बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही।

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि टीचर बहाली प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर यदि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार 15 मार्च तक शिक्षकों के नौकरी का कोई निदान नहीं निकाल पाती है तो हम और हमारी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री तो मानसिक तौर पर विकलांग तो हैं ही अब मुख्यमंत्री भी झूठे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने तो यह भी कह डाला है कि मैंने नौकरी के लिए दस्तखत कर दिया। इसके बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक अभ्यर्थियों को बरगला रहे हैं। इनको समझना चाहिए कि किसी को इतना दिन तक बरगला सकते हैं।

जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले साल अप्रैल में आपने भाजपा से वादा किया था कि शिक्षकों को नौकरी देंगे। इसके लिए एनडीए सरकार में एक लाख से अधिक शिक्षकों को नौकरी देने की योजना थी, लेकिन आप बजट में पैसा नहीं दे रहे हैं तो शिक्षकों को नौकरी कहां से देंगे। बिहारी होने के नाते शिक्षकों को और एनडीए काल में नौकरी के लिए किए गए वादे को पूरा करें।

इसके अलावा उन्होंने मुकेश सहनी के बाद उपेन्द्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाये जाने के सवाल पर कहा कि सुरक्षा देना आईबी और केंद्र सरकार का मामला है। बिहार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के बराबर सुरक्षा दिया जाना क्या उचित है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button