उत्तर प्रदेशरायबरेली
सौहार्दपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शब-ए-बारात पर्व
रायबरेली / इम्तियाज अहमद खान। शहर में मंगलवार को शाबान के महीने में इबादत और मगफिरत की रात शब-ए-बारात पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे जिले में सभी कब्रिस्तानों को सजाकर कब्रों को रोशन किया गया। मुस्लिम समुदाय ने कब्रों पर फूल चढ़ाए और अपने पूर्वजों को फातिहा बख्शा और उनके गुनाहों की माफी के साथ कब्र अजाब से बचाने और जन्नत में आला मुकाम अता करने की दुवाएं मांगी गई। इबादत की रात के रूप में माने जाने वाली शब-ए-बारात की रात के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरी रात जागकर अल्लाह की इबादत की। शहर में मौजूद कब्रिस्तान, बुजुर्गों की दरगाह व मस्जिदों पर लाइटों की सजावट से पूरी रात इबादत का माहौल बना रहा। कब्रिस्तान अकीदतमंदो का हुजूम पूरी रात उमड़ता रहा और पूरी रात जायरीनों का तांता लगा रहा।
*रात भर की गई इबादत और कुरान की तिलावत* शब-ए-बारात का त्योहार बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह से हम्द बयां कर रात भर दुआएं मांगी। कुरान की तिलावत, नाफिल नमाज अदा कर अल्लाह के दरबार में अपने गुनाहों से तौबा करते रहे। इस खास दिन पर लोगों ने गरीबों में खाना बांटा और जिससे जो हो सका सदका दिया।