नौजवानों-समाजसेवियों ने की कराई गरीब अनाथ बेटी की शादी
भोपाल । ग्राम गुर्जरखेड़ी के नौजवानों, समाजसेवी और पुलिस एक गरीब बेटी की शादी धूमधाम से कराने के लिए आजकल चर्चा में हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस कार्य की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के साथ मिलकर कार्य करने की जनता ठान ले तो कोई भी वंचित नहीं रह सकता।
मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधरोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। राज्य सरकार इस दिशा में विशेष रूप से संवेदनशील और सक्रिय है। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिले के ग्राम गूर्जरखेड़ी के लोगों ने जन-सहयोग की अनूठी मिसाल पेश की है। ग्रामीणों ने आर्थिक रूप से कमजोर बेटी दीपा की शादी धूमधाम से कराई। उन्होंने बताया कि बेटी दीपा विश्वकर्मा के पिता का कुछ सालों पहले देहांत हो गया था। उसके पिता पेशे से बढ़ई थे। संघर्षपूर्ण आर्थिक स्थिति में रह रही दीपा के विवाह के लिए गूर्जखेड़ी के युवा आगे आए। उन्होंने सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर गांव वालों के सहयोग से पौने दो लाख रुपये की व्यवस्था की और बेटी दीपा का धूमधाम से विवाह किया। इस कार्य में स्थानीय पुलिस और समाजसेवियों ने भी खूब मदद की। गूर्जरखेड़ी के युवाओं की यह पहल निश्चित ही प्रेरणादायी और अनुकरणीय है।
लोगों ने पिता के निभाया फर्ज
ग्राम गुर्जखेड़ी में बेटी दीपा विश्वकर्मा के पिता स्व. कमलेश विश्वकर्मा और दादाजी का निधन कोरोना महामारी में हो गया था। कुछ समय पहले दीपा विश्वकर्मा का विवाह अमित विश्वकर्मा निवासी ग्राम कुंडाली के साथ 9 मार्च को विवाह होना तय हुआ। दीपा के घर की आर्थिक स्थिति खराब थी, लेकिन गुर्जरखेड़ी के नौजवान, समाजसेवियों ने आगे आए और सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए लोगों से पौने दो लाख रुपये एकत्र किए और 9 मार्च को गरीब बेटी का विवाह सभी ने मिलकर धूमधाम से कराया। समाजसेवी और ग्रामीणों ने पिता और दादा की कमी बेटी को महसूस नहीं होने दी। शादी के खर्च के साथ ही बेटी को जेवर, आवश्यक घरेलू सामग्री भी भेंट की गई। स्थानीय पुलिस ने भी दीपा की शादी कराने में खूब सहयोग किया। समाजसेवी अमित बिल्लोरे सोहागपुर, शरद दुबे शोभापुर, जकी अंसारी शोभापुर, अब्दुल हक़ उर्फ़ भाया सोहागपुर, थाना सोहागपुर से एसआई धर्मेन्द्र वर्मा, एसआई मेघा उदेनिया, प्रधान आरक्षक राजाराम, प्रकाश सिंह चौहान, एसआई वर्षा धाकड़ ने मिलकर बेटी को घर गृहस्थी का पूरा सामान भेंटकिया।