प्रचंड भारत यात्रा के दौरान उठाएंगे हवाई मार्गों से जुड़े मुद्दे
काठमांडू । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने कहा है कि वह अपनी आगामी भारत यात्रा के दौरान हवाई मार्ग से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे।
प्रधानमंत्री प्रचंड ने गुरुवार सुबह चितवन जिले में भरतपुर हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रचंड ने कहा, ‘मैं अपनी भारत यात्रा के दौरान नेपाल के हवाई मार्ग के संदर्भ में और लुम्बिनी में सुचारू हवाई सेवा के मुद्दे को प्राथमिकता के साथ उठाऊंगा।’
नवनिर्मित लुम्बिनी और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के संचालन के लिए नेपाल सरकार भारत के जरिए नेपाल में प्रवेश करने के लिए एक नए हवाई मार्ग की मांग कर रही है। इनमें भारत से महेंद्रनगर, नेपालगंज, भैरहवा और जनकपुर की ओर नेपाल में प्रवेश करने वाले हवाई मार्ग शामिल हैं। इस हवाई मार्ग से नेपाल से निकलने की अनुमति है, लेकिन प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। इससे नए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के संचालन में दिक्कत आ रही है। हालांकि भारत ने सिमरा की ओर जाने वाले हवाई मार्ग को ही नेपाल में प्रवेश करने की अनुमति दी है। यह हवाई मार्ग काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने और उतरने वाले विमानों के लिए है।
अब शुक्रवार को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार अब गुरुवार के बजाय कल यानी शुक्रवार को होगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन के घटकदलों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है।