बिटिया की शादी रुकेगी न अपनों का इलाज : मुख्यमंत्री

गोरखपुर । गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। मुख्यमंत्री ने लगभग 300 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान फरियादियों को आश्वास्त करते हुए कहा कि न बिटिया की शादी रुकेगी और न ही अपनों का इलाज।
शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अलग-अलग तरह की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबको आश्वस्त किया कि समस्या किसी भी तरह की हो उसका निदान अवश्य होगा। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया और उनकी जमीन कब्जा या दबंगई कर रहे अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये।
कुशीनगर की महिला ने बताई आर्थिक तंगी
कुशीनगर से आई एक महिला ने आर्थिक तंगी की वजह से बिटिया की शादी में आने वाली दिक्कत को साझा किया। मुख्यमंत्री बहुत गंभीर हो गये। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलवाने का निर्देश दिया।






