दिल्ली/एनसीआर

बाबा साहब आंबेडकर यात्रा’ भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से किया रवाना

नई दिल्ली । भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन ‘बाबा साहब आंबेडकर यात्रा’ को शुक्रवार को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार तथा संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, आईआरसीटीसी की मुख्य प्रबंध निदेशक रजनी हसीजा, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डिम्पी गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने बाबा साहब आंबेडकर के द्वारा दलितों तथा पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों तथा उनके सामाजिक उत्थान में बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने इस रेलगाड़ी को चलाने के लिए रेलवे की सराहना की। जबकि रेड्डी ने कहा कि इस रेलगाड़ी से पर्यटक 8 दिनों की अपनी यात्रा में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन और बुद्ध की विरासत से जुड़े स्थलों का भ्रमण करेंगे। यह रेलगाड़ी भारत की ‘देखो अपना देश’ अवधारणा को पूरा करती है।

7 रातों और 8 दिनों की यात्रा वाली यह भारत गौरव टूरिस्ट रेलगाड़ी दिल्ली से प्रस्थान करने के बाद अपने पहले पड़ाव पर बाबा साहब की जन्मस्थली (भीम जन्मभूमि) मध्यप्रदेश के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) पहुंचेगी। इसके पश्चात यह रेलगाड़ी नागपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी जहां पर्यटक नवयान बौद्ध धर्म के एक प्रतिष्ठित स्मारक दीक्षा भूमि का भ्रमण करेंगे। वहां से रेलगाड़ी सांची के लिए प्रस्थान करेगी। सांची में प्रसिद्ध सांची स्तूप और अन्य बौद्ध स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। सांची के बाद यह रेलगाड़ी अपने अगले गंतव्य वाराणसी जाएगी, जहां पर्यटक सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर को देख सकेंगे। इस रेलगाड़ी का अगला और अंतिम गंतव्य गया रेलवे स्टेशन होगा, जहां पर्यटकों को बोधगया के पवित्र स्थल ले जाया जाएगा और वे महाबोधि मंदिर व अन्य मठों को देख सकेंगे।

सड़क मार्ग द्वारा अन्य महत्वपूर्ण बौद्ध स्थलों राजगीर और नालंदा का भी भ्रमण कराया जाएगा। यह टूर अंत में नई दिल्ली आकर समाप्त होगा। पर्यटकों को दिल्ली, मथुरा और आगरा छावनी रेलवे स्टेशनों से रेलगाड़ी में बैठने व उतरने की सुविधा उपलब्ध होगी।

10 वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली इस ‘बाबा साहब आंबेडकर यात्रा’ पर्यटक रेलगाड़ी में 600 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे। इस पर्यटक ट्रेन में पैंट्री कोच की सुविधा होगी जो यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसेगी। इसके साथ ही पर्यटकों को यात्रा बीमा, रेलगाड़ी में सुरक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी।

इस रेलगाड़ी में प्रति व्यक्ति किराये की शुरूआत 21,650 रुपए से होगी। इस किराये में वातानुकूलित 3 टीयर में यात्रा सुविधा, होटलों में रात्रिकालीन ठहराव, शाकाहारी भोजन शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button