कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पूर्व सांसद पूनिया और प्रदेश प्रभारी पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट
ऋषिकेश । उत्तराखंड में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक, पूर्व सांसद पीएल पूनिया और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस जनों ने स्वागत किया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक व प्रदेश प्रभारी दो दिन तक देहरादून में बैठक करेंगे। इसमें सांसद, पूर्व सांसद , सांसद प्रत्याशी 2019, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी 2022, महानगर, जिलाध्यक्षों सहित अनुसांगिक संगठन के अध्यक्षों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगें।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, मदन कुमार शर्मा, महिला ज़िलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, जितेन्द्र त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला, ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, महिला महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी, गजेंद्र विक्रम शाही, धीरज थापा, अंजली कश्यप, पूजा बिष्ट, रीता आदि मौजूद थीं ।