न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस रद्द

गुवाहाटी । पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 11 ट्रिप और दूसरी जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष दोनों दिशाओं से 10 ट्रिप के लिए चलेगी।
पूसीरे के सीपीआओ सब्यसाची डे ने मंगलवार को बताया है कि ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन संख्या 03027 (हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी) ग्यारह ट्रिपों के लिए 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 23.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन संख्या 03028 (न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा) ग्यारह ट्रिपों के लिए 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12.15 बजे रवाना होकर उसी दिन 23.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों में 21 कोच होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास होंगे।
ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन संख्या 03103 (सियालदह- न्यू जलपाईगुड़ी) दस ट्रिपों के लिए 22 अप्रैल से 24 जून, तक प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन संख्या 03104 (न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह) दस ट्रिपों के लिए 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12.15 बजे रवाना होकर उसी दिन 23.50 बजे सियालदह पहुंचेगी। इस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों में 19 कोच होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टीयर और एसी 3-टीयर क्लास होंगे।
दोनों तरफ की यात्रा के दौरान ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें वाया बैण्डेल, कटवा, आजिमगंज, मालदा टाउन, बारसोई और किशनगंज होकर चलेंगी। इस मार्ग की अन्य ट्रेनों के प्रतीक्षा सूची वाले यात्री इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।