अल्ट्रासाउंड मशीन तीन महीने से ठप, याद आया अखिलेश का तंज

जन एक्सप्रेस/ शशांक बाजपेई
बाराबंकी। उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा किए गए कई दौरों का जिला पुरुष चिकित्सालय पर कोई असर नहीं हुआ है। यहां की व्यवस्था आज भी जस की तस बनी हुई है। आलम यह है कि बीते तीन महीनों से यहां लोगों की सुविधा के लिए लगी अल्ट्रासाउंड मशीन ठप पड़ी है। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों को या तो प्राइवेट संस्थानों की ओर रुख करना पड़ता है या फिर लखनऊ लोहिया अस्पताल जाना पड़ता है।
जिला अस्पताल में मंगलवार को अल्ट्रासाउंड कराने आए सर्वज्ञ बैसवार ने बताया कि वह बीते कई दिनों से अल्ट्रासाउंड के लिए यहां आ रहे है। लेकिन रेडियोलॉजिस्ट के न होने से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। इसके संबंध में पूछने पर जिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ बृजेश कुमार कहते है कि प्रत्येक माह शासन को जाने वाली रिपोर्ट में रेडियोलॉजिस्ट सहित अन्य आवश्यक विषयों से जुड़ी रिपोर्ट भेज दी जाती है। शासन जब नियुक्ति कर देगा लोगों को अल्ट्रासाउंड की सेवा मिलने लगेगी। यहां तैनात पूर्व रेडियोलॉजिस्ट एस के सिंह के जाने के बाद कोई नई तैनाती नहीं हुई है। जिसके चलते अल्ट्रासाउंड मशीन बंद है। यह बात मात्र बानगी भर है। यहां के हालात और भी ज्यादा खराब है। बता दें कि जिस शीतल पेय केंद्र को उपमुख्यमंत्री ने तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। वह आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
साथ ही समाचार पत्रों में कई बार खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी अब तक यहां हृदय विशेषज्ञ की तैनाती नहीं की जा सकी है। इन सभी खामियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कही गई वह बातें याद आती है। जब उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर बाराबंकी में योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कहा था कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने का दम भरने वाली सरकार जिला अस्पतालों की सूरत तक न बदल सकी है।