वायरल
जनपद में आबकारी महकमे की टीमों ने बड़े पैमाने पर सघन छापेमारी की
जन एक्सप्रेस/शाजिफ हुसैन।
लखीमपुर खीरी । जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुद्र कांत मिश्र द्वारा ग्राम अम्रता पतेली थाना मोहम्मदी व ग्राम मछेछा थाना पसगवां में दबिश दी गई। दबिश में 73 लीटर अवैध कच्ची शराब और 500 किग्रा लहन बरामद की। मौके पर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षण क्षेत्र- 3 गिरीश कुमार के द्वारा दबिश ग्राम मोतीपुरवा थाना निघासन में दबिश की गई। दबिश में 75 लीटर अवैध कच्ची शराब और 1000 किग्रा लहन बरामद की गई। मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक द्वारा दबिश ग्राम सतिया थाना हैदराबाद में दबिश दी गई। दबिश में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल 158 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 1500 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी गई। कुल 06 अभियोग पंजीकृत किए। 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही आबकारी दुकानो व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण समस्त टीमो द्वारा किया जा रहा है। दुकान में त्रुटि पाए जाने पर अनुज्ञापी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।