दिल्ली/एनसीआर
कांग्रेस संसद में उठाएगी मणिपुर हिंसा का मुद्दा
नई दिल्ली । कांग्रेस संसद के आगामी मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार से सवाल करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी ”पार्लियामेंट्री स्ट्रैटजी ग्रुप” की दूसरी बैठक हुई। इस बैठक में हमने मानसून सत्र को लेकर लम्बी चर्चा की है।
रमेश ने कहा कि कांग्रेस आगामी संसद सत्र में मणिपुर,रेल सुरक्षा, संघीय ढांचे पर आक्रमण,जीएसटी को पीएमएलए के तहत लाने, महंगाई, यूपीए सरकार की योजनाओं को कमजोर करना, महिला पहलवानों के उत्पीड़न,अडानी मामले पर जेपीसी की मांग सहित अन्य मुद्दों को उठाएगी।