ईश्वर’ महासागर है और हम सब एक चींटी के बराबर: मैहर धाम पीठाधीश्वर
वाराणसी । काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में आए मां शारदा मैहर धाम के पीठाधीश्वर भजनानंदी ‘स्वामीश्री’ पं. देवी प्रसाद पांडेय ने महमूरगंज स्थित महाराजा नगर कॉलोनी में आयोजित देवी जागरण में सोमवार देर रात तक मां शारदा की महिमा का बखान किया।
स्वामीश्री ने ज्ञान गंगा बहाते हुए कहा कि ‘ईश्वर’ महासागर है। हम सब एक चींटी के बराबर है। हम सब महासागर को पार करना चाहते है, लेकिन अपनी उतनी सामार्थ्यता नहीं हो सकती। उन्होंने कहा की कलयुग में हमारा प्रयास हो की जरूरतमंद की मदद को खड़े रहे, आपके कर्म और वाणी से किसी को तकलीफ न हो। और निरंतर जो भी भगवान को आप मानते है उनके नाम का गुणगान और जाप करते रहे। उन्होंने कहा कि आपका बैंक बैलेंस तो खर्च हो जायेगा। लेकिन आप यदि भगवान नाम को अपने भगवत लोक में जमा किए है तो वहीं अंतिम तक आपके साथ रहेगा।
स्वामी श्री ने कहा कि मानव जीवन सेवा के लिए होता है, हर एक व्यक्ति अपने सामर्थ्यता से जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़ा रहे। जागरण में लोक कलाकार कन्हैया दूबे केडी और अमलेश शुक्ला ने देवी भजनों से स्वामी श्री के चरणों में भावांजलि अर्पित की।