वाराणसी में अराजकता की साजिश?
आधी रात को 40 सीसीटीवी कैमरे तोड़े, इलाके में दहशत का माहौल

जन एक्सप्रेस/वाराणसी: भेलूपुर थानाक्षेत्र के बजरडीहा इलाके में बीती रात अराजक तत्वों ने उत्पात मचाते हुए जीवधीपुर से भरौटिया तक करीब 40 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। ये कैमरे स्थानीय निवासियों और दुकानों के बाहर सुरक्षा के लिहाज़ से लगाए गए थे। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और अनिश्चितता का माहौल खड़ा कर दिया है।
डंडे लेकर खुलेआम घूमते दिखे आरोपी
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ कैमरों में रिकॉर्ड हुए फुटेज में डंडे लिए अराजक तत्व रात के अंधेरे में कैमरे तोड़ते साफ नजर आ रहे हैं। जीवधीपुर निवासी जितेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना सुनियोजित प्रतीत होती है, और इससे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका भी जताई जा रही है।
थाने में मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
भेलूपुर थाना प्रभारी गोपाल जी कुशवाहा ने बताया कि स्थानीय निवासी यासीर की लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और एक विशेष टीम को जांच में लगाया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने चौकी और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि रात गश्त को बढ़ाया जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने वाराणसी जैसे संवेदनशील शहर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जहां एक ओर पुलिस त्वरित कार्रवाई का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग अभी भी डरे हुए हैं और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को लेकर आशंकित हैं।