उत्तर प्रदेशजौनपुरराजनीतिराज्य खबरेंलखनऊवाराणसी

राजनीति से क्रिकेट तक – अब रिश्ते की डोर में बंधेंगे प्रिया सरोज और रिंकू सिंह

सपा सांसद और टीम इंडिया के सितारे का रिश्ता तय, शादी वाराणसी में 18 नवंबर को

जन एक्सप्रेस लखनऊ: सियासत की गलियों से लेकर क्रिकेट के मैदान तक अब एक नया रिश्ता बंधने जा रहा है और वो भी ऐसा, जो चर्चाओं से परे अब खबरों की सुर्खी बन चुका है!

मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज और टीम इंडिया के उभरते क्रिकेट सितारे रिंकू सिंह 18 नवंबर 2025 को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी वाराणसी के प्रतिष्ठित होटल “ताज” में होगी, जहां देश भर की राजनीतिक, फिल्मी और खेल जगत की हस्तियों का जमावड़ा लगेगा।

8 जून को लखनऊ में रिंग सेरेमनी
इस हाई-प्रोफाइल शादी का पहला पड़ाव 8 जून को लखनऊ में होगा, जहां प्रिया और रिंकू एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे। पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ होने वाली इस रिंग सेरेमनी में भी कई दिग्गज नेताओं और क्रिकेटर्स के शामिल होने की संभावना है।

क्रिकेटर और सांसद – दो अलग दुनिया, एक खास रिश्ता
रिंकू सिंह — वो नाम जिसने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए एक ही ओवर में पांच छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। अलीगढ़ के एक साधारण परिवार से निकलकर टीम इंडिया तक पहुंचे रिंकू अब देश की संसद में पहुंची एक प्रखर अधिवक्ता और सांसद प्रिया सरोज के जीवनसाथी बनने जा रहे हैं।

कौन हैं प्रिया सरोज?
जौनपुर की केराकत विधानसभा सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज की पुत्री प्रिया सरोज इस बार मछलीशहर से सांसद बनीं। पेशे से अधिवक्ता और विचारों से प्रगतिशील प्रिया की जीत ने राजनीतिक विश्लेषकों को चौंका दिया था। अब उनकी शादी का ऐलान राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा रहा है।

तूफानी सरोज ने की पुष्टि
सपा विधायक तूफानी सरोज ने खुद इस रिश्ते की पुष्टि की है। उन्होंने बताया,
“हमने अलीगढ़ जाकर रिंकू के परिजनों से मुलाकात की थी। सभी ने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार किया है। दोनों परिवारों की रजामंदी और बच्चों की पसंद के बाद यह निर्णय लिया गया।”

परिवारों की सहमति से, सादगी और शान का संगम
शादी पूरी तरह पारंपरिक और रीति-रिवाजों के अनुसार होगी, लेकिन मेहमानों की सूची देखकर यह साफ है कि यह विवाह उत्तर भारत की सबसे चर्चित शादियों में शामिल हो सकता है। फिल्म स्टार्स, बड़े उद्योगपति, क्रिकेट जगत के सितारे और दिग्गज राजनेता – सबके आमंत्रण भेजे जा चुके हैं।

एक-दूसरे को समझने के बाद लिया फैसला
सूत्रों के मुताबिक, प्रिया और रिंकू एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों ने समय लिया, एक-दूसरे को समझा और फिर रिश्ते को नाम देने का निर्णय लिया। यह रिश्ता केवल परिवारों की सहमति से नहीं, बल्कि आपसी समझ और सम्मान पर भी आधारित है।

राजनीति + क्रिकेट = पावर कपल
यह जोड़ी निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में एक ‘पावर कपल’ के रूप में देखी जाएगी। जहां एक ओर संसद में प्रिया की दमदार आवाज गूंजेगी, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के मैदान पर रिंकू सिंह अपने बल्ले से देश का नाम रोशन करेंगे।

अब सबकी निगाहें नवंबर पर
अब निगाहें 18 नवंबर पर टिकी हैं, जब वाराणसी की शाम ताज होटल में राजसी अंदाज में रोशन होगी – और प्रिया-रिंकू, साथ-साथ जीवन की नई पारी की शुरुआत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button