अन्य खबरेउत्तर प्रदेशजौनपुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 234 शिकायतों में 11निस्तारित

राजस्व कर्मियों व पुलिस की टीम गठित कर तत्काल निस्तारण का दिया निर्देश, भूमि सम्बंधी शिकायतों की अधिकता

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

 जौनपुर। मछलीशहर तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभी विभागों से सम्बंधित 234 शिकायतें आईं।जिसमें 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।समाधान दिवस पर भूमि सम्बंन्धी शिकायतों की अधिकता रही। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया व क्षेत्राधिकारी अतर सिंह को निर्देश दिया कि राजस्व कर्मियों व सम्बंधित थाने की पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दोनों पक्षों की उपस्थिति में मौके पर तत्काल समस्या का निस्तारण करें।सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाय।

समाधान दिवस पर रामगढ़ निवासी नागेश मिश्रा ने ग्राम सभा की नवीन परती भूमि 1047 व 1088 पर अतिक्रमण की शिकायत किया तो मौके पर टीम भेजकर तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया। जुड़ऊपुर के अमित सिंह व आर पी सिंह ने जिला विकास योजनान्तर्गत 30 वर्षों से बनी सड़क के आजतक मरम्मत न होने की शिकायत पर सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया। सोहांसा निवासी सुरेन्द्रमणि शुक्ला ने शारदा सहायक खण्ड-39 में टेल तक पानी न आने की शिकायत पर सिचाई विभाग को निर्देशित किया गया।

तिलोरा निवासी संग्राम ने किसान सम्मान निधि की नौ किश्त दूसरे के खाते में भेजे जाने की छठीं बार शिकायत किया।बटनहित के विकास यादव व कोढ़ा के वीरेंद्र भाष्कर यादव ने घिसुआ खुर्द माइनर में टेल तक पानी न आने की शिकायत किया। पुलिस अधीक्षक डा.अजय पाल शर्मा ने पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण किया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, तहसीलदार मूसा राम सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button