अमेठीउत्तर प्रदेश

चोरी के सामान सहित तीन चोर गिरफ्तार

Listen to this article

जन एक्सप्रेस /संवाददाता 

बाजार शुकुल, अमेठी। क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ स्थानीय पुलिस के लिए खासा चुनौती बन गई थी। क्षेत्रवासियों को चोरों की दहशत से निजात दिलाना पुलिस की प्राथमिकता का विषय था।

स्थानीय पुलिस की पैनी नजर के दायरे में आखिरकार तीन नफर चोर आ ही गये। जिन्हें संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन चेकिंग एवं वांछित की दौरान-ए-तलाश उ0नि0 राम जी सिंह थाना बाजार शुकुल, उ0नि0 राम विभू सिंह, हेका0राजबहादुर सिंह एवं का0रामनरेश राजभर की संयुक्त टीम द्वारा तीनों चोरों को सत्थिन चौकी की ओर जाते समय शाह पुर औलाद हुसेन गाँव के पास दबोच लिया गया।

पुलिस टीम के पूछने पर एक ने अपना नाम सोनू बनमानुष, पुत्र राम चरन निवासी चमरी का पुरवा, थाना खण्डासा जनपद अयोध्या बताया, इसी प्रकार अन्य दोनों ने भी उक्त पता ही बताया। अब आप यह कह सकते हैं कि स्थानीय पुलिस की सक्रियता ने बाहरी जनपद के एक ही गाँव के चोरों की एक गैंग गिरफ्त में लेने में सफल रही, जिसने बाजार शुकुल को चोरी का लक्ष्य बनाकर ताबड़तोड़ चोरी को अंजाम दे रहे थे।

चोरों ने क्षेत्र के अंकरा और बला पुर की चोरी किये जाने की बात बताया। पुलिस ने सोनू के पास से 14अदद अंगूठी, 3000हजार रुपये नगद,शनि कुमार पुत्र राम सजीवन, के कब्जे से तीन जोडी पायल, व 3हजार रुपये नगद, और निरहू बनमानुष के पास से 9 हजार रुपये नगद बरामद किये गये। चोरों ने दो सप्ताह के भीतर अंकरा और बलापुर की चोरी के जेवरात होने की बात बताया।

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि यह बाहरी चोरों का गिरोह था, जिसकों पुलिस टीम गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। आपराधिक कुकृत्यों पर नियंत्रण रखना जनपद की पुलिस की प्राथमिकता में है |गिरफ्तार किये गये चोरों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button