क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ की सक्रियता से थाना सुबेहा पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। थाना सुबेहा पुलिस ने मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक व गोले बरामद किए है। जिसके संबंध में एएसपी दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ जयेंद्र नाथ अस्थाना के नेतृत्व में मैन्युअल इंटेलिजेंस की सटीक जानकारी पर थाना सुबेहा पुलिस ने ग्राम छितनापुर निवासी कलीम के घर छापा मारकर अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक, आतिशबाजी के सामान व गोले बरामद किए है। साथ ही पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्टरी में काम करने वाले लाल मोहम्मद पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम शाहपुर भक्तन, महेश कुमार पुत्र शिववक्स व बाल्मीकि पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम पुरे विशंभर का पुरवा को छितनापुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस बरामद हुए माल के आने-जाने सहित इसके बिक्री किए जाने की जांच में जुट गई है।