विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित किए गए विविध कार्यक्रम
संगठनात्मक जागरूकता रैली के साथ आयोजित की गई संगोष्ठी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। शहर के महाराजा सुहेलदेव राज्य स्वशासी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से संगठनात्मक जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएम त्रिपाठी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली हॉस्पिटल चौराहा होकर पानी टंकी होते हुए वापस मेडिकल कालेज पहुंची। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रो. संजय खत्री प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज बहराइच तथा जिला औषधि निरीक्षक केके यादव रहे। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुमुख शरण पाठक ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने इस मौके पर फार्मासिस्टों द्वारा स्वास्थ्य प्रणाली में किए जाने वाले सहयोग के साथ ही दवाओं के सही प्रयोग और फार्मासिस्टो की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की।
संगोष्ठी को मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उमेश्वरी पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रेम तिवारी, जिला अध्यक्ष सबलू कुमार गौतम, उपाध्यक्ष, स्वाति तिवारी, सुनील मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी जीसी सोनकर, आडीटर अर्जुन सिंह, मो अनवर, डा. एसपी सिंह, परवेज अहमद, शमीम अहमद, विवेक सिंह, अवधेश प्रजापति आदि फार्मासिस्ट ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डीपीए के कोषाध्यक्ष ए रहमान और अमित श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में कमलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मुजीब अहमद चीफ फार्मेसिस्ट अखिलेश शर्मा, बाबू राम वर्मा, सीपी सिंह व पूरे जिले के लगभग 400 रजिस्टर्ड फार्मेसिस्ट ने भाग लेकर संगोष्ठी को सफल बनाया।