लखनऊ के निर्वाण संस्थान में 4 बच्चों की मौत, फ़ूड पॉइज़निंग की आशंका
मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा स्पष्ट, विभागीय जांच शुरू

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: पारा स्थित निर्वाण संस्थान, जो मानसिक रूप से कमजोर और अनाथ बालिकाओं को आश्रय प्रदान करता है, में पिछले कुछ दिनों में गंभीर घटना घटित हुई। यहां 20 बालिकाओं की तबियत बिगड़ी, जिसमें से 4 बच्चों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में डिहाइड्रेशन और फ़ूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। डीपीओ विकास सिंह ने जानकारी दी कि इस संस्थान में कुल 147 बालिकाएं थीं, जिनमें से दो की मौत मंगलवार और बुधवार को हुई। दोनों बालिकाओं की उम्र 13 वर्ष थी।इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, निगरानी के लिए टीम तैनात
4 बालिकाएं ठीक हो गईं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि बाकी 14 बालिकाओं का इलाज लोकबंधु अस्पताल में जारी है। लखनऊ के जिला अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बलरामपुर और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी इलाज चल रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए अधिकारियों की एक टीम हर बच्चे की निगरानी कर रही है और जांच के हर पहलू पर विचार किया जा रहा है।
सख्त विभागीय जांच की घोषणा, पीड़ितों को मिलेगा न्याय
लखनऊ प्रशासन ने इस मामले की विभागीय जांच की घोषणा की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्चों की मौत का सही कारण पता चलेगा। डीएम ने यह भी कहा कि बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है और इस मामले में जल्द ही एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। घटना के हर पहलू पर जांच जारी है, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।






