गोरखपुर

गोरखपुर: सीएम योगी देगें 271 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात….

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आएंगे। वह डीवीएन पीजी कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह भाजपा क्षेत्रीय स्तर की अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में शामिल होंगे और सभास्थल से ही जिले को करीब 271 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की ओर से पर्यावरण प्रौद्योगिकी एवं सतत ग्रामीण विकास विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। उपस्थित विद्वतजनों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीएन शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। यह जानकारी कॉलेज के सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने दी।

वहीं भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे चंपा देवी पार्क जाएंगे, जहां भाजपा के क्षेत्रीय स्तर की अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहां छह कार्यदायी संस्थाओं की 221.10 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 89 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और आठ कार्यदायी संस्थाओं की 49.48 करोड़ रुपये की लागत वाली 51 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button