उत्तर प्रदेशबलरामपुर
धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
माल्यार्पण और पूजा अर्चन किया गया
बलरामपुर- संवाददाता
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के समाजवादी पार्टी के नेता डॉ भानु तिवारी ने भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया । जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान परशुराम का माल्यार्पण और पूजन अर्चन किया। उन्होंने लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया ।
जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को ललिया के मोहन दास बाबा मंदिर पर आयोजित भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रसाद का आनंद लेते लोग
इस अवसर पर अवधेश तिवारी, डॉ एस के यादव, सूर्य प्रकाश, शिवा नंद, महंत श्री लक्ष्मी नारायण, विवेक शुक्ला, वैभव, शुभम व अनिल दुबे सहित तमाम लोगों ने भगवान परशुराम का पूजन अर्चन करके परसाद प्राप्त किया ।