उत्तर प्रदेशमहोबा

सड़क किनारे झाड़ियों ने बढ़ाई मुश्किलें, ग्रामीणों ने की सफाई की मांग

अजनर कोठी से पुरवा जैतपुर मार्ग पर आवागमन हुआ बाधित, कई लोग हो चुके हैं चोटिल

जन एक्सप्रेस जैतपुर (महोबा): अजनर कोठी से पुरवा जैतपुर मार्ग पर झाड़ियों के अतिक्रमण से ग्रामीणों का जीवन मुश्किल हो गया है। इस मार्ग पर कीकड़, सुबूल व अन्य प्रकार की झाड़ियां सड़क के दोनों किनारों पर इस कदर फैल गई हैं कि राहगीरों को रोजाना जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों दिनेश पांचाल, इंद्रेश राजपूत, कैलाश नाई समेत अन्य ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द झाड़ियों की सफाई कराई जाए। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग करीब तीन किलोमीटर लंबा है, और खासकर नहर की पुलिया से पुरवा जैतपुर तक का लगभग एक किलोमीटर हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित है।

क्रॉसिंग पर हो रही दुर्घटनाएं, बच्चों और बुजुर्गों को अधिक खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रॉसिंग के दौरान झाड़ियों की ओट में आने-जाने वाले लोग एक-दूसरे को देख नहीं पाते, जिससे टकराव की स्थिति बन जाती है। कई लोग अब तक चोटिल हो चुके हैं, विशेषकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग और भी खतरनाक हो गया है।प्रशासन से कई बार की गई शिकायत, अभी तक नहीं हुई कार्रवाई पूर्व ग्राम प्रधान इन्द्रपाल राजपूत ने इस विषय में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता से भी बात की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सफाई नहीं हुई, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

ग्रामीणों की मांग—जल्द हो सफाई, सुनिश्चित हो सुरक्षित आवागमन
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की है, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अधिकार मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button