जौनपुर
पुरानी रंजिश में युवक को पीटा केस दर्ज
जन एक्सप्रेस। जफराबाद/जौनपुर।
जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के मोथहां गांव में एक युवक को दूसरे युवक ने पुरानी रंजिशं के चलते बीती रात को लाठी डंडे से पिटाई कर दी।
मौके पर पहुंचे गांव के कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामले को खत्म किया। लेकिन जाते-जाते युवक फिर जान से मारने की धमकी देने लगा।
जानकारी के मुताबिक मोथहां गांव निवासी अभिषेक पुत्र बगेदू निषाद ने जफराबाद थाने पर दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका गांव के सचिन से पुराना विवाद है। जिसे लेकर मंगलवार की देर रात्रि सचिन ने उन्हे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दिया।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है । शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।