उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
कुत्तूपुर तिराहे के घनघनवा में विसर्जन के दौरान करंट की चपेट में आने से दर्जन भर झुलसे

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर शहर क्षेत्र से सटे कुत्तूपुर तिराहे के पास स्थित घनघनवा क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन को लेकर आ रही एक ट्रैक्टर 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ गई। घटना में दर्जन भर लोग झुलस गए जिन्हें आननफानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि घनघनवा से मूर्ति विसर्जन के लिए सुबह से ट्रैक्टर तैयार किया जा रहा था। गुरुवार की दोपहर ट्रैक्टर जब विसर्जनघाट के लिए रवाना हुआ तभी अचानक 11 हजार वोल्टेज के तार से छू गया और ट्रैक्टर ट्रॉली में अर्थिंग उतरने लगा। हादसे में दर्जन भर लोग झुलस गए। आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से अमरजीत बिंद, सुमिता, बीना, रीना, बच्चन, राम अवध बिंद, मोनू और अनीता सोनकर समेत लगभग दर्जन भर लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया






