मऊ मानिकपुर विधायक को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
जन एक्सप्रेस
चित्रकूट। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं वही कई दशकों से रोड बनाने का इंतजार कर रहे रानीपुर कल्यानगढ़ के लोगों ने मऊ मानिकपुर विधायक को पत्र देकर कहा रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान कर दिया लोगों का साफ कहना है कि इस बार वोट मांगने वाले नेताओं को गांव में घुसने तक नहीं दिया जाएगा।
बांदा चित्रकूट 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है सभी सियासी दल पूरे जोर-जोर से चुनावी तैयारी में जुट गए हैं लेकिन रानीपुर कल्यानगढ़ में करीब 4 किलोमीटर खस्ता हाल सड़क से परेशान है इनका कहना है कि इस सड़क को लेकर कई बार सांसद और विधायकों से भी शिकायत की गई लेकिन माननीय को कोई फर्क नहीं पड़ता ऐसे में इस बार हम लोगों ने निर्णय लिया है जब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक नेताओं को गांव में घुसने नहीं देंगे।
इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं
संजय कुमार पांडे , रानीपुर प्रधान, गिदुरहा प्रधान एवं आधा दर्जन ग्रामीणों ने विधायक को पत्र देकर कहा कि कई साल पहले भी हम लोगों ने रोड बनाने की मांग की थी और 1991 में वोट बहिष्कार का ऐलान भी किया था।कई गांवों में बोट भी नहीं पड़े थे लेकिन अभी तक हम लोग समस्या झेल रहे हैं इसलिए हमने इस बार फिर फैसला लिया है कि चुनाव के दौरान नेताओं को गांव में घुसते नहीं देंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे
क्या निकलेगा समाधान?
लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है जनता के मत से ही कोई सत्ता का सिंहासन हासिल करता है तो अर्श से फर्श पर आ जाता है. जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व बनता है कि अपने इलाके के लोगों की जरूरत को समझें और उनके अनुसार कार्य करें जिस तरह इस बार गांव वालों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया है यह देखने वाली बात होगी कि नेता इसे कितनी गंभीरता से लेते हैं।