FATEHPURउत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलापरवाही
फतेहपुर में तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी दो लोग गंभीर रूप से घायल

जन एक्सप्रेस/फतेहपुर: फतेहपुर में बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने एक कंटेनर को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे में कार सवार दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद कार के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वे पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं हैं।
दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे कार सवार
हादसा उस समय हुआ जब कार सवार दिल्ली से प्रयागराज की ओर यात्रा कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।