देश

गोविंद देवजी मंदिर में शुरू हुआ जन्माष्टमी महोत्सव

Listen to this article

जयपुर । आराध्य देव श्री गोविंद देवजी मंदिर में सोमवार से अष्ट प्रहर हरिनाम कीर्तन के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का श्रीगणेश हुआ।

मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने सुबह ठाकुर श्री गोविन्द देव जी, श्री गौड़ीय संप्रदाय के सात देवालयों और रूप गोस्वामी जी का पूजन किया। इसके बाद बंगाली कीर्तन मंडल के कलाकारों का तिलक और दुपट्टा से सम्मान किया। बंगाली कीर्तन मंडल के भक्त 27 अगस्त तक 24 घंटे ठाकुरजी के समक्ष संगीतमय हरिनाम संकीर्तन करेंगे। अष्ट प्रहर हरिनाम कीर्तन की स्वर लहरियों के साथ मंदिर के मुख्य मार्ग पर शहनाई और नौबत वादन भी प्रारंभ हो गया।

मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि 13 अगस्त को शाम को श्री गिरिराज परिक्रमा मंडल की ओर से भजन संकीर्तन होगा। 14 अगस्त को सुबह एसएमएस ब्लड बैंक की ओर से भजन संकीर्तन होगा, वहीं शाम को श्री बलराम सत्संग मंडल के कलाकार ठाकुर जी के दरबार में भजनों के स्वर लहरिया बिखेरेंगे। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सुबह श्री गोविंद की गैया संकीर्तन मंडल की ओर से भजन संकीर्तन होगा, वहीं शाम को श्री गुरु कृपा सत्संग मंडल की ओर से भजन संकीर्तन का कार्यक्रम होगा। 16 अगस्त को श्री गौर गोविंद महिला मंडल सुबह तथा श्री त्रिवेणी सत्संग मंडल शाम को भजन संकीर्तन में अपनी हाजिरी देंगे। 17 अगस्त को मंदिर में 64 महंत भोग का विशेष कार्यक्रम होगा। श्रीमन् माधव गौड़ेश्वर संकीर्तन मंडल की ओर से 64 महंतों के चित्र के समक्ष 64 पत्तल में भोग निकाला जाएगा। इससे पूर्व सुबह श्री गोपी नाथ महिला मंडल की ओर से भजन संकीर्तन रहेगा। रात्रि शयन झांकी से मंगला झांकी तक बरसाना की रजनी चतुर्वेदी ठाकुर जी की पद वंदना करेंगी। 18 अगस्त को सुबह श्री नारायण नाम संकीर्तन मंडल और शाम को श्री निंबार्क सत्संग मंडल की ओर से भजन संकीर्तन का कार्यक्रम रहेगा। 19 अगस्त को श्री जगद्गुरु रामानंद संकीर्तन मंडल सुबह तथा श्री शिव सत्संग भवन ट्रस्ट जयपुर की ओर से शाम को भजन संकीर्तन किया जाएगा।

सेवाधिकारी गोस्वामी ने बताया कि 20 अगस्त से सांस्कृतिक आयोजन प्रारंभ होंगे। पहले दिन श्री गौरांग महाप्रभु मंदिर जयपुर के कलाकार सुबह भजन-संकीर्तन कर ठाकुरजी को रिझाएंगे। वहीं, शाम को मीनाक्षी लंबोरिया शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। दीपक माथुर का गायन रहेगा। माधव सक्सेना कृष्ण लीला और रेखा सैनी नृत्य की प्रस्तुति देंगी। 21 अगस्त को सुबह श्री राधा गोविंद प्रभात फेरी मंडल की ओर से भजन संकीर्तन होगा। वहीं, शाम को आलोक भट्ट कृष्ण भजनों की स्वर लहरिया बिखरेंगे। 22 अगस्त को श्री निंबार्क परिषद मंडल की ओर से सुबह-भजन संकीर्तन होगा। शाम को अविनाश शर्मा गायन एवं नृत्य की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। 23 अगस्त को श्री राधा गोविंद सखी परिवार की ओर से सुबह भजन-संकीर्तन तथा शाम को संजय रायजादा एवं मंजू शर्मा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। 24 अगस्त को सुबह विट्ठल भैया एवं उनके साथी भजन-संकीर्तन करेंगे। शाम को श्री गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल की ओर से भजन संकीर्तन होगा। 25 अगस्त को सुबह वृंदावन वैष्णव मंडल की ओर से अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button