देश
बृहद रोजगार मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार
मेले में 1455 पदों के सापेक्ष 2395 अभ्यर्थियों ने किए आवेदन.
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के जिला पंचायत परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को आयोजित किया गया । रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 14 कंपनियों ने अपनी स्टाल लगाए, जिनमें निर्धारित 1455 पदों के लिए कुल 2395 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। आवेदन करने वाले 976 अभ्यर्थियों को कार्यक्रम के दौरान ही जॉइनिंग प्रमाण पत्र भी प्रदान कर दिया गया । शेष को जॉइनिंग लेटर उनके घर उपलब्ध कराया जाएगा ।
जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी एचपी गुप्ता ने बताया कि बलरामपुर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बृहद रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है । आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला सेवायोजन कार्यालय तथा कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है । मेले में विभिन्न प्रदेशों के कुल 14 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी स्टाल लगाए हैं । उन्होंने बताया की सभी कंपनियों को मिलाकर लगभग 1455 पद सृजन किए जाने थे, जिसके लिए 2395 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं। कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए 976 आवेदन को सिलेक्ट करके अभ्यर्थियों को उनके जोइनिंग पत्र भी उपलब्ध करा दिए गए हैं तथा शेष अभ्यर्थियों को डाक द्वारा लेटर उपलब्ध कराए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि विकास के पथ पर लाने के लिए ऐसा होना जरूरी है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, व सेवायोजन विभाग के पाटन मंडल की सहायक निदेशक आशा वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक गोविंद पांडे, रवि श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, रतन कुमार, मोहम्मद नसीम, व स्वेता मिश्रा सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पचपेड़वा, कौशल विकास मिशन तथा सेवायोजन से जुड़े कर्मचारी व बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे । रोजगार मेले में पहुंचे तमाम अभ्यर्थियों ने ऐसे आयोजन के द्वारा रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए सरकार का आभार भी जताया है । साथ ही यह भी मांग की जा रही है कि रोजगार मेलों में देश भर की बड़े बड़े औद्योगिक घरानों को भी आमंत्रित कर आने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए ।