पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा में उडाका दल की एक टीम कर रही है वसूली
जन एक्सप्रेस, जौनपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा में एक गंभीर घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें उडाका दल नामक एक टीम के सदस्य कॉलेजों से वसूली कर रहे हैं। यह दल परीक्षा के दौरान छात्रों और कॉलेज प्रबंधन से अवैध तरीके से पैसे मांग रहा है। आरोप है कि जो कॉलेज या छात्र इन लोगों को पैसा नहीं देते, उनके खिलाफ नकल या परीक्षा में धोखाधड़ी का आरोप लगा दिया जाता है। इस वसूली के चलते कई कॉलेजों के जिम्मेदारों की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये लोग स्पष्ट रूप से पैसे की मांग करते हुए सुने जा रहे हैं।
वायरल ऑडियो में हुआ खुलासा
वायरल हुए ऑडियो में कुछ कॉलेजों के जिम्मेदारों के बीच बातचीत रिकॉर्ड की गई है, जिसमें उडाका दल के सदस्य उन्हें धमकाते हुए पैसे की मांग कर रहे हैं। ऑडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि यदि पैसे नहीं दिए जाते हैं, तो छात्रों को परीक्षा में नकल करते हुए पकड़वाने या अन्य तरीके से परेशान करने की धमकी दी जा रही है। इस खुलासे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मामला गंभीर रूप से जांचे जाने की बात कही जा रही है।
कॉलेज प्रबंधन की मूक सहमति?
कॉलेजों के जिम्मेदारों की ओर से इस वसूली पर चुप्पी साधे जाने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें इस वसूली की जानकारी थी या वे इस पूरी प्रक्रिया में शामिल थे। हालांकि, कई कॉलेजों ने इस मामले को नकारा किया है, लेकिन वायरल ऑडियो ने उनके बयानों को संदेह के घेरे में डाल दिया है।
कानूनी कार्रवाई की संभावना
पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया है। विश्वविद्यालय ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। अब यह देखना होगा कि क्या जांच के बाद वसूली करने वाले उडाका दल के सदस्य पकड़े जाते हैं या यह मामला केवल बयानबाजी तक सीमित रह जाता है।
यह भी पढ़े:-